ख़ुशी का एक पल गम के हज़ार, तुम्हारी एक हंसी के लिए हम हैं बेक़रार मेरी दुआ की रोशनी से, गम का एक पल हो जाए और खुशियों के हज़ार
Daily Archives: July 5, 2016
बस उस एक पल का है इंतज़ार
हज़ारों हैं ख्वाईशें और उमंगें हैं बेकरार,
ना सोचा था हमने की देखेंगे किसी को
लेकिन अब तो हर नज़र को चाहिए बस तेरा ही दीदार,
बस उस एक पल का है इंतज़ार
साहिल को छूते ही थमती है हर लहर
मेरी रूह को रोशनी देती है तुम्हारी यह नज़र,
ज़िन्दगी के हर मोड़ पर हम हैं तन्हा
बस कशीश ही कशीश हर दिन हर लम्हा,
सिर्फ तेरा ही मंज़र हर-सु हर पहर
आ भी जा ओ अब तो होने को है सेहर
बस उस एक पल का है इंतज़ार

Recent Comments