हर वक़्त याद रखते हैं दोस्ती तुम्हारी
वो छोटे-छोटे पलो में बसी हंसी तुम्हारी
हम शायद आपकी ज़िन्दगी में ना हो कल
पर आप को भी याद आएंगे यह हंसी पल
जब हमें किसी पर नहीं था विश्वास
तब आपने ही दिलाई थी हमें ये आस
मुश्किल घडी में आपका सिर्फ एक शब्द कहना
जीत का एहसास दिलाता है आपका साथ होना
हम इस दोस्ती को हमेशा संभाल कर रखेंगे
आपको सिर्फ खुशियाँ ही खुशियाँ मिले यही दुआ करेंगे
बस यही है छोटी सी आरज़ू हमारी
कभी ना भूलना दोस्ती हमारी
आपके चेहरे की हंसी कभी जाने नहीं देंगे
अपनी ज़िन्दगी से पहले आपकी ज़िन्दगी के लिए फरियाद करेंगे